Jasprit Bumrah injured: स्टेडियम छोड़ अस्पताल के लिए रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, सिडनी टेस्ट से बाहर होने का खतरा
Jasprit Bumrah injured: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के दिग्गज गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं और उन पर चोट का खतरा मंडरा रहा है आइए जानते हैं ताजा अपडेट
जसप्रीत बुमराह अस्पताल के लिए रवाना (फोटो- Ankan Kar/AP)
Jasprit Bumrah injured: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पाचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान और इस दौरे पर सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर चोट का खतरा मंडरा गया है। वे सिडनी स्टेडियम को छोड़कर अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां पर उनके स्कैन किए जाने वाले हैं। अगर वे अनफिट घोषित किए जाते हैं तो वे सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका हो सकता है।
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और लाबुशेन का विकेट झटका हालांकि सेशन का अंत होते होते वे मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद लंच के बाद वे केवल 2 मिनट के लिए मैदान पर आए और दोबारा ड्रेसिंग रुम की तरफ चले गए। इसके बाद वे मैदान पर नहीं लौटे और सभी को उनकी गैरमौजूदगी के पीछे की वजह जानने की उत्सुकता जाग गई। हालांकि थोड़ी देर बाद पता चला की बुमराह को अस्पताल ले जाया गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके वहां स्कैन किए जाने वाले हैं। बुमराह ने सिर्फ़ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति धीमी थी, और दूसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र के दौरान विराट कोहली के साथ एक संक्षिप्त चर्चा के बाद मैदान से चले गए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बुमराह की किस तरह की चोट का स्कैन किया जाएगा, हालांकि एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट के दौरान उन्हें कमर के क्षेत्र में तकलीफ़ हुई थी।
भारत के लिए तुरुप का इक्का बने जसप्रीत बुमराहजसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। वे अब तक 32 विकेट ले चुके हैं और कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर चुके हैं। ऐसे मे अगर वे चोट के चलते बाहर होते हैं तो ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम पहले से ही सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मेें पहुंचने के लिए भी ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited