Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आया जसप्रीत बुमराह की चोट से जुड़ा बड़ा अपडेट
Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। रिपोर्ट की मानें तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं।
जसप्रीत बुमराह (साभार-X)
Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए कैसा रहेगा इसका दारोमदार जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर टिका हुआ है। इस टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, फिलहाल इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले में तीन सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है।
लेकिन इससे पहले बुमराह की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में 32 विकेट लेकर सनसनी मचाने वाला यह गेंदबाज 5वें टेस्ट की दूसरी पारी से पहले चोटिल हो गया था। उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बुमराह के डॉक्टर रोवन शाउटन (Rowan Schouten) के अपडेट का इंतजार कर रहा है। न्यूजीलैंड स्थित ऑर्थोपेडिक सर्जन ने मार्च 2023 में बुमराह की पीठ की सर्जरी की थी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में शाउटन के संपर्क में है । बोर्ड ने बुमराह के लिए न्यूजीलैंड जाने की भी योजना बनाई थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। चयनकर्ताओं को पता है कि अगर बुमराह तय समय में 100% फिट हो जाते हैं तो यह चमत्कार होगा।"
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारी वर्कलोड के कारण भारतीय तेज गेंदबाजों को कुछ सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया था। इसमें गेंदबाजी और किसी भी अन्य कठिन शारीरिक गतिविधि से दूर रहना शामिल था। खबर है कि बीसीसीआई बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर को भेजेगा। उसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम बुमराह की फिटनेस का मूल्यांकन करेगा।
अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो सिराज अपने अनुभव के कारण इस मेगा इवेंट में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में टीम में सिर्फ़ तीन तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया है, जिनमें बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। हालांकि, शमी की फिटनेस पर भी संदेह है, क्योंकि उन्होंने 2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
उन्होंने इंग्लैंड सीरीज़ के लिए भारतीय टी20I टीम में वापसी तो की है, लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकता है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मेडिकल समिति को किसी भी बदलाव को मंजूरी देनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs ENG 3rd T20 LIVE Telecast: जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड तीसरे टी20 की Live Streaming
चौथे IPA नेशनल्स में धूम मचाने वाली गुवाहाटी की 'सुपरवुमन' डॉ संचिता करोड़ों लोगों के लिए बनीं प्रेरणा
SL vs AUS 1st Test Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला
Ranji Trophy: तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का, हार के बावजूद मुंबई की उम्मीदें बरकरार
PAK vs WI 2nd Test: मुल्तान में अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, 35 साल में पहली जीत की ओर विंडीज ने बढ़ाए कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited