IND vs AUS: बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती... बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने कही यह बात

IND vs AUS, Jasprit Bumrah injury Updates: सिडनी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 145 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट में संभवत अंतिम दिन के खेल में हिस्सा ले पाएंगे। इस बीच, सुनील गावस्कर ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जसप्रीत बुमराह और सुनील गावस्कर। (फोटो- AP/PTI)

IND vs AUS, Jasprit Bumrah injury Updates: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, ऐसे में इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट के संभवतः अंतिम दिन के खेल में हिस्सा ले पाएंगे।

बुमराह टीम के डॉक्टर और एक सुरक्षा अधिकारी के साथ स्टेडियम से बाहर निकले, जैसा कि लाइव प्रसारण में दिखाया गया। लंच ब्रेक के बाद तेज गेंदबाज ने सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति कम थी और दूसरे दिन दूसरे सत्र के दौरान विराट कोहली के साथ संक्षिप्त चर्चा के बाद वह मैदान से चले गए। बाद में उन्हें स्कैन के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए दिखाया गया।

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि बुमराह की वापसी टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि टीम के पास केवल चार विकेट बचे हैं और अगर 31 वर्षीय बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करते हैं तो 200 रन की बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती है।

End Of Feed