बॉलर फ्रैंडली कोच हैं गौतम गंभीर, पहले ही पीसी में दे दिया सबूत

Gautam Gambhir Press Conference: गौतम गंभीर ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजों के प्रति अपना सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया। उन्होंने गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में खासतौर से बात की और अपने विचार रखे।

गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह (साभार-X)

मुख्य बातें
  • गौतम गंभीर का पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • गेंदबाजों के प्रति दिखा उनका सॉफ्ट कॉर्नर
  • जसप्रीत बुमराह को बताया रेअर बॉलर

Gautam Gambhir Press Conference: गौतम गंभीर ने बतौर कोच अपने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेबाक अंदाज में हर उस सवाल का जवाब दिया जिसकी अपेक्षा फैंस कर रहे थे। विराट-रोहित के भविष्य से लेकर उन्होंने हार्दिक को कप्तान न बनाए जाने के कारण पर खुलकर बात की। हालांकि, उनके पहले पीसी में एक बात साफ हो गई कि उनके राज में गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले होगी। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गेंदबाजों के प्रति उनका सॉफ्ट कॉर्नर पहले भी नजर आया है।

वह आईसीसी के नए नियम के विरोधी रहे हैं जिसके तहत वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद दी जाने लगी। वह बार-बार वह कह चुके हैं कि यह फैसला बल्लेबाज के सपोर्ट में है और इस पर विचार किया जाना चाहिए। पहले पीसी में भी उनका यही अवतार देखने को मिला जब उनसे जसप्रीत बुमराह के बारे में सवाल किया गया।

आपको बता दें कि पहले वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों खिलाड़ी को आराम देने की बात चल रही थी, लेकिन गंभीर ने विराट और रोहित से वनडे सीरीज खेलने की अपील की और उन्होंने हामी भर दी। इसी को लेकर जब जसप्रीत बुमराह के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बुमराह को 'रेअर बॉलर' बताया।

End Of Feed