IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धाकड़ गेंदबाज का खेलना मुश्किल
Jasprit Bumrah rest: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह लगातार मैच खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 80 से भी ज्यादा ओवर फेंक दिए हैं।
जसप्रीत बुमराह
रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज, जिन्हें मौजूदा इंग्लैंड श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जाना था उन्हें अब रांची में अगला टेस्ट छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। वह धर्मशाला में पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं, यह बाद में तय होगा और यह 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के नतीजे पर निर्भर हो सकता है।
लगातार मैच खेल रहे बुमराह
भारतीय टीम मंगलवार को राजकोट से उड़ान भरेगी और बुमराह के टीम के साथ यात्रा करने की संभावना नहीं है। वह संभवत राजकोट से चार घंटे ड्राइव करके अहमदाबाद जाएंगे। बुमराह को आराम देने का फैसला भारतीय टीम के कार्यभार प्रबंधन का हिस्सा है। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह ने अब तक तीन मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं।
मोहम्मद सिराज को भी दिया गया था आराम
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद सिराज को भी इसी तरह आराम दिया गया था। टीम प्रबंधन बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की तलाश करेगा या नहीं, इसकी तत्काल कोई जानकारी नहीं है। मुकेश कुमार, जिन्हें तीसरे टेस्ट से रिलीज़ कर दिया गया था ताकि वह अपने राज्य बंगाल के लिए रणजी खेल में हिस्सा ले सकें, रांची में टीम में फिर से शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited