ICC Men's Test Cricketer Of The Year: बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर बुमराह हुए नॉमिनेट, इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर

ICC Men's Test Cricketer Of The Year: भारत के स्टार तेज गेंदबाज को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह (साभार-BCCI)

ICC Men's Test Cricketer Of The Year: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में बुमराह के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रुक हैं। इसके अलावा उनका मुकाबला श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस के साथ है। जिस तरह का प्रदर्शन साल 2024 में बुमराह ने किया है उसको देखते हुए वही इसके सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4 मैच में 30 विकेट लेकर धमाल मचाने वाले बुमराह के लिए साल 2024 शानदार रहा है। इतना ही नहीं इस सीरीज में उन्होंने 200 टेस्ट विकेट भी पूरा किया है। वह भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। बुमराह इस सीरीज में 3 बार फाइफर ले चुके हैं। इतना ही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी भारत के बाकी गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं। बुमराह ने 200 विकेट लेने का कारनाम 20 से कम की औसत के साथ किया है जो उनकी महानता को दिखाता है। वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने 20 की कम औसत से 200 विकेट नहीं लिए हैं।

साल 2024 में बुमराह का प्रदर्शन

इस साल उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं वह इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन 52 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही वह दोबारा आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। वह फिलहाल 904 प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं।

End Of Feed