IPL 2023: बुमराह आईपीएल से बाहर, अब इतने महीने बाद वापसी की संभावना : रिपोर्ट

Jasprit Bumrah out of IPL 2023: भारतीय टीम और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी खेलने पर संशय है।

जसप्रीत बुमराह। (फोटो - जसप्रीत बुमराह के ट्विटर से)

Jasprit Bumrah out of IPL 2023: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वे 7 से 11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके अगले छह महीने तक वापसी की संभावना भी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह की चोटों को लेकर अब पीठ की सर्जरी का सुझाव दिया गया है। हालांकि, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आधिकारी पुष्ठि नहीं हुई है। बीसीसीआई और एनसीए जल्द ही एक दूसरे के साथ समन्वय में बुमराह की रिकवरी के अगले कदम पर अंतिम निर्णय लेंगे, क्योंकि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट रहे।

संबंधित खबरें

पांच महीने से क्रिकेट मैदान से हैं दूर

संबंधित खबरें

भारतीय तेज गेंद जसप्रीत बुमराह पिछले पांच महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वे पिछले साल सितंबर 2022 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेले थे। इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हैं। चोट से रिकर्व करने के बाद उनको कई बार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, लेकिन वापसी को लेकर बात नहीं बन पाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed