IPL 2023: बुमराह आईपीएल से बाहर, अब इतने महीने बाद वापसी की संभावना : रिपोर्ट
Jasprit Bumrah out of IPL 2023: भारतीय टीम और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी खेलने पर संशय है।
जसप्रीत बुमराह। (फोटो - जसप्रीत बुमराह के ट्विटर से)
Jasprit Bumrah out of IPL 2023: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वे 7 से 11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके अगले छह महीने तक वापसी की संभावना भी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह की चोटों को लेकर अब पीठ की सर्जरी का सुझाव दिया गया है। हालांकि, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आधिकारी पुष्ठि नहीं हुई है। बीसीसीआई और एनसीए जल्द ही एक दूसरे के साथ समन्वय में बुमराह की रिकवरी के अगले कदम पर अंतिम निर्णय लेंगे, क्योंकि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट रहे।
पांच महीने से क्रिकेट मैदान से हैं दूर
भारतीय तेज गेंद जसप्रीत बुमराह पिछले पांच महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वे पिछले साल सितंबर 2022 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेले थे। इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हैं। चोट से रिकर्व करने के बाद उनको कई बार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, लेकिन वापसी को लेकर बात नहीं बन पाई।
बोर्ड की चिंता बढ़ी
जसप्रीत बुमराह के फिट नहीं होने से बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है। भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो बोर्ड के लिए चिंता का विषय है। वहीं, बोर्ड चाहेगा कि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह पूरी तरह से फिट हो जाए।
पीठ की चोट नहीं हो पा रही है ठीक
पीठ में ऐंठन की शिकायत की वजह से पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के तीसरे एक दिवसीय में नहीं खेल पाने के बाद बुमराह को एशिया कप 2022 के लिए टीम में पीठ की चोट की वजह से जगह नहीं मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह की वापसी चोट के दोबारा उभरने के कारण अल्पकालिक रही। जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह को टीम में जगह दी गई थी लेकिन सीरीज के आगाज से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इसकी वजह चोट के पूरी तरह ठीक नहीं होना बताया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited