IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पढ़े 22 साल के प्लेयर की तारीफ में कसीदे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शुरू होने जा रहे पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट से पहले टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम में शामिल 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी की तारीफ की है।

जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह ने की है नीतीश रेड्डी की तारीफ
  • 22 साल के युवा ऑलराउंडर की जमकर की तारीफ
  • युवा खिलाड़ियों को है अपनी काबीलियत पर भरोसा

पर्थ: जसप्रीत बुमराह शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपनी एकादश का खुलासा करने के लिए तैयार नहीं है लेकिन उन्होंने पर्याप्त संकेत दिए कि टीम प्रबंधन ने नीतीश कुमार रेड्डी की ऑलराउंड क्षमताओं पर काफी निवेश किया है जो भारतीय एकादश को संतुलित कर सकता है। एक कप्तान के रूप में बुमराह को जिस बात ने प्रभावित किया है वह यह है कि टीम के युवा खिलाड़ी ना तो अपनी भूमिका को लेकर भ्रमित हैं और ना ही वे ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने के अवसर से घबराए हुए हैं।

बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं नीतीश रेड्डी

रेड्डी, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं। बुमराह ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को कहा,'रेड्डी काफी प्रतिभावान है और हम उसे लेकर सकारात्मक हैं। आपने आईपीएल में भी देखा है, उसे अपने खेल पर विश्वास है।'

निडर हैं युवा खिलाड़ी, उन्हें है अपनी क्षमताओं पर भरोसा

बुमराह ने इस बात की प्रशंसा की कि खिलाड़ियों की यह पीढ़ी निडर और अपने दृष्टिकोण में स्पष्ट है। उन्होंने कहा,'हमारी टीम में युवाओं के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप उनसे बात करते हैं तो कोई भी भ्रमित या भयभीत नहीं दिखता। जब आपको अपनी क्षमताओं पर विश्वास होता है तो आपको एक नेतृत्वकर्ता के रूप में बहुत आत्मविश्वास मिलता है कि एक युवा कठिन काम करना चाहता है। वह जिम्मेदारी चाहता है और खुद को साबित करना चाहता है। कप्तान के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती।'

End Of Feed