IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में दोबारा गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए बुमराह, खुद बताई बड़ी वजह

Jasprit Bumrah fitness update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह दोबारा गेंदबाजी नहीं करने आ सके। उनकी फिटनेस को लेकर ऐसे में उन्होंने एक बड़ा अपडेट प्रदान किया है।

Jasprit bumrah  testap

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Jasprit Bumrah fitness update: पीठ की जकड़न से पीड़ित जसप्रीत बुमराह ‘श्रृंखला के सबसे अनुकूल विकेट’ पर गेंदबाजी करने से चूकने से निराश हैं लेकिन भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज ने इस बात पर जोर दिया कि कभी-कभी खिलाड़ी के लिए अपने शरीर का सम्मान करना अनिवार्य हो जाता है।बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके जब भारत को गेंदबाजी की मददगार पिच पर 162 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करना था।

ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 27 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली।श्रृंखला में 32 विकेट चटकाने के लिए बुमराह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। निराशाजनक, शायद श्रृंखला के सबसे अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने से चूक गया।’’

पहली पारी में हुई असहजता- बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया कि 'पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ी असहजता महसूस हुई और मुझे इस पर ध्यान देना पड़ा।'तीसरे दिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलते हुए भारत ने अपने बाकी चार विकेट 16 रन पर गंवा दिए और दूसरी पारी में 157 रन पर आउट हो गया।सुबह हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा कि 'आज सुबह की बातचीत इसी बारे में थी, विश्वास रखने और जज्बा दिखाने के बारे में। बहुत सारे अगर-मगर, पूरी श्रृंखला में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हम आज भी मुकाबले में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है।'

युवा खिलाड़ी और बेहतर होते जाएंगे

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि 'लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के हिसाब से खेलना सभी कुछ महत्वपूर्ण हैं। आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी।'बुमराह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नितीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भविष्य में मदद करेगा।उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (युवा खिलाड़ियों ने) बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे आगे और बेहतर होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारे खिलाड़ियों के समूह में बहुत प्रतिभा है।बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे। यह एक शानदार श्रृंखला थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।'

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited