IND vs AUS: तेज गेंदबाज रणनीति के माहिर होते हैं, कप्तानी के सवाल पर जसप्रीत बुमराह की दो टूक
IND vs AUS: पर्थ में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगेष वह दूसरी बार बतौर कप्तान उतरेंगे। पहले टेस्ट से पहले उन्होंने कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और रोहित की तारीफ की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (साभार-स्क्रीनग्रैब स्टार स्पोर्ट्स)
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी लेना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर वह रोमांचित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के एजबस्टन टेस्ट के बाद वह दूसरी बार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान होंगे।
उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं कप्तानी को एक पद के तौर पर नहीं देखता । मुझे हमेशा से जिम्मेदारियां उठाना पसंद रहा है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बचपन से कठिन काम करने का शौकीन रहा हूं। कठिन हालात में काम करना मुझे पसंद है और यह एक नयी चुनौती है।’’ उन्हें पता है कि यह जिम्मेदारी एक टेस्ट के लिये ही है लेकिन इससे इनकार नहीं है कि वह भविष्य में कप्तानी करना चाहेंगे।
रोहित कर रहे हैं शानदार काम
बुमराह ने कहा ,‘‘ स्वाभाविक है कि रोहित को मैं नहीं बोलूंगा कि मैं कर लेता हूं । वह हमारा कप्तान है और बेहतरीन काम कर रहा है । अभी यह एक मैच के लिये है लेकिन भविष्य के बारे में कौन जानता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगले मैच में हालात बदल सकते हैं और क्रिकेट में ऐसा ही होता है। मैं फिलहाल वर्तमान में जी रहा हूं। मुझे एक जिम्मेदारी मिली है जो मैं पहले भी एक बार उठा चुका हूं और मुझे बहुत मजा आया । मैं यही सोच रहा हूं कि अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ योगदान कैसे दे सकता हूं। भविष्य पर मेरा वश नहीं है।’’
मेरा स्टाइल एकदम अलग
उनका मानना है कि किसी और की कप्तानी शैली की नकल करने से काम नहीं चलता। उन्होंने कहा ,‘‘ आपको किसी की नकल करने की बजाय अपनी शैली तलाशनी होगी। विराट और रोहित काफी कामयाब रहे हैं और नतीजे भी दिये हैं । मेरा तरीका यही है कि मैं कॉपीबुक रणनीति पर अमल नहीं करता ।’’
बुमराह ने कहा ,‘‘ मेरी गेंदबाजी में भी आपको दिखेगा कि मेरी अपनी शैली है । मैने हमेशा ऐसे ही क्रिकेट खेली है।’’
कप्तानी पर बुमराह की राय
उनका मानना है कि तेज गेंदबाज रणनीति के माहिर होते हैं और अच्छे कप्तान बनते हैं । उन्होंने आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का उदाहरण दिया। बुमराह ने हमेशा से खुद को नेतृत्व दल का हिस्सा माना है। उन्होंने कहा ,‘‘ जब रोहित होता है या विराट कप्तान था , तब भी मैं हमेशा अतिरिक्त योगदान देना चाहता था । मैने उनसे सीखने की कोशिश की और अब नये खिलाड़ियों के साथ मैं अपना अनुभव बांटता हूं ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS Dream11 Prediction: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
FIP Promotion India Padel Open: मोहित और मार्क की जोड़ी ने आदित्य-आर्यन को शिकस्त देकर राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की की
FIP Promotion India Padel Open Day 1: चैतन्य और विक्रम का धमाकेदार प्रदर्शन, कुणाल-दीपक को हराकर राउंड ऑफ 16 में पहुंचे
FIP Promotion India Padel Open: सूद बंधुओं का शानदार जीत से आगाज, टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंचे
IND vs AUS: टीम इंडिया को माइकल वॉन की चेतावनी, इस ऑस्ट्रेलियाई चौकड़ी से रहें सावधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited