IND vs AUS: तेज गेंदबाज रणनीति के माहिर होते हैं, कप्तानी के सवाल पर जसप्रीत बुमराह की दो टूक

IND vs AUS: पर्थ में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगेष वह दूसरी बार बतौर कप्तान उतरेंगे। पहले टेस्ट से पहले उन्होंने कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और रोहित की तारीफ की है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (साभार-स्क्रीनग्रैब स्टार स्पोर्ट्स)

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी लेना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर वह रोमांचित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के एजबस्टन टेस्ट के बाद वह दूसरी बार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान होंगे।

उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं कप्तानी को एक पद के तौर पर नहीं देखता । मुझे हमेशा से जिम्मेदारियां उठाना पसंद रहा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बचपन से कठिन काम करने का शौकीन रहा हूं। कठिन हालात में काम करना मुझे पसंद है और यह एक नयी चुनौती है।’’ उन्हें पता है कि यह जिम्मेदारी एक टेस्ट के लिये ही है लेकिन इससे इनकार नहीं है कि वह भविष्य में कप्तानी करना चाहेंगे।

End Of Feed