ICC ने जसप्रीत बुमराह को लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला
Jasprit Bumrah Reprimanded: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हैदराबाद टेस्ट में किए गए व्यव्हार को सही करार नहीं दिया है। उन्होंने स्टार गेंदबाज को फटकार भी लगाई है।
जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
भारतीय तेज गेंदबाज को खिलाड़ियों से जुड़े कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के तहत दोषी करार दिया गया है। ये ऑर्टिकल में मैच के दौरान "किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। इसके अलावा, बुमराह के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है, जिनके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था।
ओली पोप से टकरा गए थे बुमराह
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 81वां ओवर जसप्रीत बुमराह डालने आए। इसकी तीसरी गेंद पर फॉलो थ्रू पूरा करने बाद, जब बल्लेबाज रन लेने के लिए गया तो बुमराह ने जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में कदम रखा, जिससे अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ। ऐसे में आईसीसी ने इस घटना के लिए बुमराह को फटकार लगाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited