Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे है रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने बताई वजह
भारतीय टीम के कार्यवाहर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया है कि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं रोहित शर्मा?
सिडनी टेस्ट में टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस (साभार BCCI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में शुक्रवार को खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए टॉस करने उपकप्तान जसप्रीत बुमराह उतरे। फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर रहने का फैसला किया। मैच की पूर्व संध्या पर ही इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि टीम इंडिया रोहित के बगैर ही सिडनी टेस्ट में मैदान पर कंगारुओं से मुकाबला करने उतरेगी और ऐसा ही हुआ। टॉस के लिए ड्रेसिंग रूम से ब्लेजर पहनकर जसप्रीत बुमराह बाहर निकले। बुमराह ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
टीम के लिए रोहित ने किया आराम का फैसला
टॉस जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के नहीं खेलने की वजह साझा करते हुए कहा, हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व क्षमता का परिचय है। इससे पता चलता है कि टीम में बहुत एकता है, कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे। आज हम दो बदलाव के साथ उत रहे हैं रोहित ने आराम करने का विकल्प चुना है और आकाश दीप चोटिल हैं, इसलिए प्रसिद्ध को शामिल किया गया है।'
बुरे सपने जैसा साबित हुआ है ऑस्ट्रेलिया दौरा
रोहित शर्मा का मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बुरे सपने जैसा साबित हुआ है। सीरीज में खेले तीन टेस्ट की 5 पारियों में हिटैमन 3,6,10,3 और 9 रन बना सके, पांच पारियों में उनका औसत 6.2 का रहा। हिटमैन के नाम से विख्यात रोहित शर्मा टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरे। उन्होंने भी कई बार स्वीकार किया कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में अंतत: टीम के हित में रोहित ने सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 से बाहर रहने का फैसला किया है क्योंकि टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कब्जा बरकरार रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है।
क्या खत्म हुआ टेस्ट करियर?
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया ऐसे में मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट 38 वर्षीय रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है। रोहित के शानदार टेस्ट करियर का यह अनचाहा अंत हो सकता है क्योंकि भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट के बाद अगले छह महीने कोई टेस्ट नहीं खेलना है। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो लॉर्ड्स में वो खेल सकते हैं लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है। उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा चक्र शुरू हो जाएगा वहां रोहित की अगले दो साल तक खेलने की संभावना बेहद कम नजर आती है। ऐसे में हिटमैन के टेस्ट करियर का टीम हित में लिए बोल्ड और यादगार फैसले के साथ संभवत: अंत हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Video: बाहर जाती गेंद पर फिर फेल हुए किंग कोहली, आउट होने के बाद चेहरे पर दिखी निराशा
Jasprit Bumrah Fitness Update: जानिए कैसा है जसप्रीत बुमराह की चोट का हाल, क्यों जाना पड़ा था स्कैन के लिए अस्पताल?
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड
Video: 10वें नंबर की बैटर की तरह..' बुमराह-कोहली ने मिलकर लिए कोंस्टास के मजे, यशस्वी ने भी नहीं छोड़ी कसर
Jasprit Bumrah injured: स्टेडियम छोड़ अस्पताल के लिए रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, सिडनी टेस्ट से बाहर होने का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited