IND vs AUS: 'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया..' टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़के हरभजन सिंह

Harbhajan Singh on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह को खराब तरीके से मैनेज करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को दोषी ठहराया है। उनके मुताबिक जसप्रीत को गन्ने की तरह निचोड़ लिया गया।

bumrah sad ap

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Harbhajan Singh on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए जो कि भारत की हार में एक बड़ा कारण बन गया। इसके बाद अब हरभजन सिंह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय टीम प्रबंधन के व्यवहार की आलोचना की है।बुमराह 1-3 से सीरीज हारने के दौरान भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे, क्योंकि उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट लिए थे। हालांकि, इस तेज गेंदबाज को काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने सीरीज के दौरान कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी की।

इसका असर आखिरकार तेज गेंदबाज पर पड़ा, क्योंकि उन्हें पीठ में ऐंठन की समस्या हो गई और वे सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए और भारत मैच हार गया। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, हरभजन ने दावा किया कि बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ा गया और उनकी हालत ऐसी हो गई कि वे अंत में उपलब्ध नहीं थे।

बुमराह को अच्छे से करना चाहिए था मैनेज- हरभजन

पूर्व स्पिनर को लगता है कि अगर बुमराह तीसरे दिन उपलब्ध होते, तो ऑस्ट्रेलिया अभी भी खेल जीत जाता, लेकिन यह एक करीबी मुकाबला होता। हरभजन ने कहा कि टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाज की कमर तोड़ दी है और उन्हें उसके कार्यभार की बेहतर योजना बनानी चाहिए थी।

बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया- हरभजन

हरभजन सिंह ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि "उसका इस्तेमाल ऐसे किया गया जैसे आप गन्ने से रस निचोड़ते हैं। यह ऐसा था जैसे 'ट्रैविस हेड आए हैं, बुमराह को गेंद दें, मार्नस आए हैं, बुमराह को गेंद दें, स्टीव स्मिथ आए हैं, बुमराह को गेंद दें।बुमराह कितने ओवर गेंदबाजी करेंगे? उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वे अंत में उपलब्ध नहीं थे। अगर वे होते तो ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट जीत सकता था लेकिन वे आठ विकेट खो देते, उनके लिए यह मुश्किल होता। आपने उनकी कमर तोड़ दी और प्रबंधन को तय करना चाहिए था कि उन्हें कितने ओवर दिए जाने चाहिए।"

इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर नजर आ रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वे अब सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited