भारतीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया जाएंगे जसप्रीत बुमराह, 15 अक्‍टूबर को लिया जाएगा अहम फैसला

Jasprit Bumrah to travel with India team: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी टी20 वर्ल्‍ड कप से आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुए हैं। वह 6 अक्‍टूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर्थ में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे, जहां टीम इंडिया का अभ्‍यास सत्र चलेगा।

जसप्रीत बुमराह

मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर नहीं हुए हैं
  • 6 अक्‍टूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होंगे जसप्रीत बुमराह
  • जसप्रीत बुमराह पर निर्णायक फैसला 15 अक्‍टूबर को लिया जाएगा

नई दिल्‍ली: भारतीय फैंस को राहत मिली जब बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर नहीं हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि मेगा इवेंट में कुछ सप्‍ताह बाकी है और इससे पहले ही कुछ भी अनुमान लगा लेना सही नहीं होगा। पीटीआई एजेंसी ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि बुमराह को पीठ में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर है और वो क्रिकेट एक्‍शन से करीब चार से छह महीने तक दूर रहेंगे। मगर गांगुली के शब्‍दों ने भारतीय फैंस में आशा की किरण जगा दी है।

संबंधित खबरें

अब नई खबर के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को टी20 वर्ल्‍ड कप से आधिकारिक रूप से बाहर नहीं माना है। बुमराह 6 अक्‍टूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं और पर्थ में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे। हालांकि, 15 अक्‍टूबर को अहम फैसला लिया जाएगा कि टी20 वर्ल्‍ड कप में वो हिस्‍सा ले सकेंगे या नहीं।

संबंधित खबरें

बुमराह पिछले महीने पीठ में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए थे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्‍होंने वापसी की। उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्‍सा लेना था, लेकिन दोबारा पीठ में चोट के कारण बाहर हो गए। बुमराह को तुरंत अभ्‍यास से हटाकर बेंगलुरु भेजा गया, जहां उनके स्‍कैन्‍स हुए।

संबंधित खबरें
End Of Feed