जसप्रीत बुमराह की हुई सफल सर्जरी, लेकिन मैदान पर इतने महीने बाद करेंगे वापसी : रिपोर्ट

Jasprit Bumrah surgery: पीठ की दर्द से परेशान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह के पीठ की सर्जरी सफल रही। अब वे पूरी तरह से ठीक हैं।

जसप्रीत बुमराह। (Instagram)

Jasprit Bumrah surgery: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ की सर्जरी पूरी तरह से सफल रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से ठीक हैं। उनकी सर्जरी सफल रही। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में उनका कीवी सर्जन ने ऑपरेशन किया है। सफल सर्जरी होने के बाद भी बुमराह को कुछ महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा। क्रिकबज की एक खबर के अनुसार, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के बड़े हड्डी रोग अस्पताल में सर्जरी हुई है।

संबंधित खबरें

कीवी सर्जन ने किया सर्जरी

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड गए थे। कीवी सर्जन ने उनका सर्जरी किया। क्राइस्टचर्च में फोर्ट ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल से जुड़े एक प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन ने उनका ऑपरेशन किया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने बुमराह की पीठ की तकलीफ के इलाज के लिए कीवी सर्जन को चुना था।

संबंधित खबरें

इतने समय और रहेंगे मैदान से दूर

संबंधित खबरें
End Of Feed