जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में होगी सर्जरी, इतने हफ्ते रहेंगे बाहर : रिपोर्ट
Jasprit Bumrah surgery: पिछले पांच महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब सर्जरी से गुजरना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, पीठ दर्द के कारण जसप्रीत बुमराह आगामी दिनों में होने वाले आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए हैं। इसके अलावा जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी खेलने पर संकट मंडरा रहा है।
जसप्रीत बुमराह। (फोटो - बुमराह के ट्विटर से)
सर्जरी के लिए चुना कीवी सर्जन को
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं, जिसने उन्हें एक बार फिर क्रिकेट से दूर रहना होगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने बुमराह की पीठ की तकलीफ के इलाज के लिए एक कीवी सर्जन को चुना है।
अंतिम मैच पिछले साल खेले थे बुमराह
पीठ दर्द के कारण बुमराह पिछले पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं । उन्होंने पिछले साल सितंबर 2022 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेला था। इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, चोट से रिकर्व करने के बाद उनको कई बार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, लेकिन वे पीठ की तकलीफ के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। अब आईपीएल 2023 में भी उनके उपलब्ध रहने की संभावना कम है और इसी साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उतरने की संभावना कम दिख रही है।
वर्ल्ड कप से पहले फिट करने की कोशिश
बुमराह को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट करने की कोशिश है। वे भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं। भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इससें पहले अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो बोर्ड के लिए चिंता का विषय होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2, विजय हजारे ट्रॉफी लाइव स्कोर: टॉस हारकर विदर्भ कर रहा है पहले बल्लेबाज, यश और ध्रुव मैदान पर
PAK vs WI 1st TEST Match Venue, Live streaming Date: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज 1st टेस्ट मैच डेट टाइम , लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Video 'मैं रनों का अंबार लगाना चाहती हूं.. शतकवीर प्रतिका रावल ने बताया अपना लक्ष्य, स्मृति मंधाना भी रही साथ
अश्विन ने बताई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत की हार की वजह, हेड नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर
EXPLAINED: सफेद कोट क्यों पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता? जानें क्या है इसका महत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited