ICC Player of the month: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह को मिला एक और सम्मान, आईसीसी ने चुना प्लेयर ऑफ द मंथ

ICC Player of the month: जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन उससे पहले उनके चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें आईसीसी ने दिसंबर महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना है।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (साभार-ICC)

ICC Player of the month: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह को एक और सम्मान मिला है। दरअसल बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसी ने उन्हें दिसंबर महीने का बेस्ट खिलाड़ी चुना है। इस रेस में उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और डेन पैटरसन थे। वह इन दोनों को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द मंथ बने। वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक अकेले अपने दम पर इस सीरीज में भारत को आखिर तक लड़ने का मौका दिया। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में अगर वह चोटिल नहीं हुए होते तो निश्चित रुप से इसका परिणाम कुछ और भी हो सकता था। दूसरी पारी में वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

बुमराह ने इस दौरे पर दो मैच में कप्तानी भी की थी। पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की जब टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेल कर पहुंची थी। पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया में भारत ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की और 295 रन से कंगारुओं को मात दी।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो 5 मैच में जसप्रीत बुमराह ने 13.06 की बेहतरीन औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे जिसमें 3 फाइफर भी शामिल थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस सीरीज में अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। उनका 200वां शिकार और कोई नहीं बल्कि भारत को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट की उपलब्धि 20 की कम औसत से हासिल किए जो आजतक कोई भी नहीं कर पाया था। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-3 से गंवा दिया लेकिन बुमराह इस दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited