ODI World Cup: पहले भारत को पाक आना चाहिए... वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाक दिग्गज मियांदाद ने भारत को लेकर ऐसा क्यों कहा?

ODI World Cup, Javed Miandad: भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप सहित अन्य मुकाबलों के लिए तब तक पड़ोसी देश में नहीं जाना चाहिए, जब तक कि बीसीसीआई अपनी टीम को पहले उनके देश भेजने के लिए राजी नहीं होता।

विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)

ODI World Cup, Javed Miandad: दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इस साल होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) विश्व कप सहित अन्य मुकाबलों के लिए तब तक पड़ोसी देश में नहीं जाना चाहिए, जब तक कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपनी टीम को पहले उनके देश भेजने के लिए राजी नहीं होता। आईसीसी द्वारा तैयार एकदिवसीय विश्व कप के मसौदा कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में 15 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से भिड़ना है। हालांकि, पाकिस्तान के 66 साल के पूर्व कप्तान मियांदाद का मानना है कि अब भारत की बारी है कि वह पाकिस्तान का दौरा करे।

मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान 2012 और यहां तक कि 2016 में भारत गया और अब भारतीयों की बारी है कि वे यहां आएं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, यहां तक कि विश्व कप भी नहीं। हम हमेशा उनके (भारत के) साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वे कभी इसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते।’ मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान का क्रिकेट बड़ा है... हम अब भी स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क पड़ता है।’

End Of Feed