WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर का हुआ ऐलान, यहां पूरा कार्यक्रम भी देखिए

TATA to be title sponsor of WPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ऐलान कर दिया है कि डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) का मुख्य प्रायोजक टाटा होगा। जय शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को मुख्य स्पॉन्सर भी टाटा ही है।

TATA will be WPL Title sponsor

डब्ल्यूपीएल के टाइटल स्पॉन्सर का हुआ ऐलान (BCCI)

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमियर लीग को मिला मुख्य प्रायोजक
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया ऐलान
  • टाटा होगा डब्ल्यूपीएल का मुख्य प्रायोजक

WPL Title Sponsor: भारतीय क्रिकेट में महिला क्रिकेट एक नए दौर में कदम रखने जा रहा है जब महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगाज होगा। हाल में बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया था जिसमें पांच टीमों ने तमाम खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करते हुए महिला क्रिकेट को नई ताकत दी। अब मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के नाम का ऐलान भी कर दिया है। टाटा होगा डब्ल्यूपीएल का टाइटल स्पॉन्सर।

कुछ ही साल पहले टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर बना था। अब टाटा डब्ल्यूपीएल को भी अपना समर्थन देते हुए उसके साथ जुड़ चुका है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी सूचना देते हुए ट्वीट किया, "मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा ग्रुप डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर होगा। उनके समर्थन से, हमें भरोसा है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाने में सफल रहेंगे।"

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले मुकाबले में गुजरात और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां देखिए WPL 2023 का पूरा कार्यक्रम..

महिला प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जबकि डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल 26 मार्च 2023 (रविवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited