ICC New Chairman: जय शाह बने आईसीसी के नए बॉस, ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह

जय शाह आधिकारिक तौर पर आईसीसी के नए बॉस चुन लिए गए हैं। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह तीसरे टर्म के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शाह 1 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे।

जय शाह (साभार-X)

जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। 35 साल के जय शाह ICC के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। उन्हें निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया। वह 1 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, बीसीसीआई सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल सितंबर 2025 तक था।
इससे पहले बार्कले ने साफ कर दिया था कि वह तीसरे टर्म के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके इस बयान के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि जय शाह आईसीसी के नए बॉल होंगे और आखिरकार अब इस बात पर आधिकारिक मुहर लग गई। बार्कले पहली बार नवंबर 2020 में आईसीसी के चेयरमैन बने थे। 2022 में वह दोबारा इस पद के लिए चुने गए थे।

5वें भारतीय बनेंगे जय शाह

आईसीसी चेयरमैन की बात करें तो वह इस पद पर बैठने वाले सबसे युवा और 5वें भारतीय होंगे। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीय आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
End Of Feed