Champions Trophy 2025 को लेकर जय शाह ने किया बड़ा इशारा, PCB की बड़ी मुश्किल
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाने वाला है लेकिन भारत की भागीदारी अभी तक तय नहीं हुई है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मेगा टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान ना आने की चर्चाओं के चलते इस इवेंट का भविष्य अभी भी अनिश्चित बना हुआ है। भारत की भागीदारी के बिना कोई भी टूर्नामेंट पूरा या सफल नहीं हो सकता है, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और आईसीसी के लिए यह काफी चिंताजनक समय है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव ने एक इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बयान दिया है। जिससे पाकिस्तान और भी नाखुश होगा।
भारत ने 2008 में एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों को देखते हुए आज भी टीम के पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना कम ही दिखती है। साथ ही, पाकिस्तान में सुरक्षा एक बड़ी चिंता है, जो BCCI के पाकिस्तान में नहीं खेलने के रुख का एक बड़ा कारण है।
जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया अपडेट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर बड़ा अपडेट दिया। जय शाह ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर कोई रुख नहीं अपनाया है, उन्होंने कहा कि वे 'उचित समय' पर स्थिति का मूल्यांकन करेंगे। भारत की भागीदारी पर बीसीसीआई के स्पष्ट रुख में देरी से पाकिस्तान मुश्किल में पड़ सकता है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। जब समय आएगा, हम सीमा पार करेंगे।"
भारत के बाहर होने से श्रीलंका को फायदा
अगर भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार करता है और पीसीबी अपने रुख पर अड़ा रहता है, तो पीसीबी और आईसीसी दोनों को भारी नुकसान होगा। अगर भारत बाहर निकलता है, तो टूर्नामेंट में भारत की जगह श्रीलंका ले सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited