क्या महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत में होगा आयोजन? जय शाह ने दिया सटीक जवाब

Womens T20 World cup 2024: बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी को लेकर चल रही चर्चाओ के बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये साफ कर दिया है कि इस टूर्नाेमेंट का आयोजन भारत मेें नहीं किया जाएगा।

jay shah x

जय शाह (फोटो- X)

Womens T20 World cup 2024: बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि उन्हें महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 20 अगस्त को अंतिम फैसला ले सकती है। भारत ने 3-20 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी से खुद को बाहर कर लिया है, जिससे श्रीलंका और यूएई संभावित विकल्प बन गए हैं।

सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हजारों छात्रों की मौत और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और पलायन के बाद आईसीसी स्थिति पर नज़र रख रही है। ऐसी उम्मीद है कि आईसीसी किसी अन्य स्थान पर टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने का विकल्प चुन सकता है और भारत के इनकार करने के बाद, श्रीलंका और यूएई ही बचे हुए विकल्प हैं।

भारत ने इसीलिए किया इंकारबीसीसीआई सचिव जय शाह ने आयोजन ना करने के पीछे की वजह बताते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि 'उन्होंने [ICC] हमसे पूछा है कि क्या हम विश्व कप आयोजित करेंगे। मैंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। हम मानसून में हैं और इसके अलावा हम अगले साल महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे। मैं किसी भी तरह का संकेत नहीं देना चाहता कि मैं लगातार विश्व कप आयोजित करना चाहता हूं।"

संकट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्डसुरक्षा चुनौतियों के अलावा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी संकट में है, उनके अध्यक्ष नजमुल हसन 10 दिन पहले अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से अनुपस्थित हैं। कई बीसीबी निदेशक, जिनके किसी भी प्रकार के राजनीतिक संबंध हैं वे भी पहुंच से बाहर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited