तैयार हुआ टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का रोडमैप: यो-यो टेस्ट की हुई वापसी, 20 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

टी20 विश्व कप 2022 और टीम के हालिया प्रदर्शन को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग में साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का रोडमैप तैयार किया गया। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए।

भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने अगले साल अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप को लेकर अपनी कमर कस ली है।

संबंधित खबरें

विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को तैयार हुआ पूलइस बात का ऐलान बीसीसीआई के महासचिव जयशाह ने टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग के बाद किया। इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजिर बिन्नी, महासचिव जय शाह के अलावा कोच राहुल द्रविड़, एनसीए के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मौजूद थे।बैठक में टीम के प्रदर्शन पर चर्चा हुई। बैठक के बाद जय शाह ने कहा, 20 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। 2023 विश्व कप तक उन खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा।'

संबंधित खबरें

यो-यो टेस्ट की हुई वापसीबैठक में कई कड़े फैसले टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए किए गए। बैठक में यो-यो टेस्ट की वापसी का फैसला हुआ। टीम इंडिया में चयन के लिए यो-यो टेस्ट फिर आधार होगा। इसे पास किए बगैर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हो सकेगा। विश्व कप के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर एनसीए पैनी नजर रखेगा। 2023 के विश्व कप में खिलाड़ियों की भागीदारी के मद्देनजर एनसीए टीम फ्रेंचाइजियों के संपर्क में रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed