ICC के सबसे यंग चेयरमैन बनने पर जय शाह ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा

ICC New Chairman: आईसीसी के नए चेयरमैन चुने जाने पर जय शाह ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सहयोगियों का शुक्रिया कहा और भविष्य में अपनी योजनाओं को लेकर खुलकर बात की। वह सबसे युवा चेयरमैन होंगे।

जय शाह (साभार-X)

ICC New Chairman: जय शाह को आईसीसी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। वह भारत के 5वें और सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन बने हैं। इसके साथ ही उन्हें बीसीसीआई का सचिव पद छोड़ना होगा। आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने एक खास अंदाज में अपने सहयोगियों का शुक्रिया किया और भविष्य में अपनी योजनाओं पर विस्तार से बात की।
मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरपर्सन के रूप में नामित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, "मैं आईसीसी की टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां विभिन्न प्रारूपों का संतुलन बनाना, नई तकनीकों को अपनाना और हमारे प्रमुख इवेंट्स को नए वैश्विक बाजारों में ले जाना जरूरी है। हमारा लक्ष्य है कि क्रिकेट को पहले से ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाया जाए।"
लॉस एंजिल्स 2028 में ओलंपिक में हमारे खेल के शामिल होने का मतलब क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीकों से आगे बढ़ाएगा। ऐसे रोमांचक दौर में आईसीसी का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
End Of Feed