Team India Head Coach: जय शाह ने खोली रिकी पोंटिंग की पोल, किसी ऑस्ट्रेलियाई को ऑफर नहीं दिया
Jay Shah Revelation On Team India Head Coach: कुछ खबरें सामने आई थीं कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद का ऑफर ठुकरा दिया है। ऐसी ही खबरें कई अन्य विदेशी दिग्गजों से जुड़ी आती रही हैं। अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन खबरों पर अपनी सफाई पेश कर दी है।
जय शाह (BCCI)
- बीसीसीआई सचिव जय शाह का खुलासा
- किसी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं दिया मुख्य कोच पद का ऑफर
- रिकी पोंटिंग के प्रस्ताव ठुकराने की खबर आई थी सामने
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुख्य कोच कौन होगा अब ये चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है। राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का कोच कौन होगा इसको लेकर तमाम दावे और खबरें सामने आती जा रही हैं। कुछ विदेशी दिग्गजों ने तो ये तक कह दिया कि वे आवेदन नहीं करेंगे या उनको प्रस्ताव आया था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का भी ऐसा ही एक बयान सामने आया था। अब बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच से ज्यादा प्रतिष्ठित कोई भूमिका नहीं होती। टीम इंडिया के पास विश्व स्तर पर सबसे बड़ा फैन बेस है, जिसे वास्तव में अद्वितीय समर्थन प्राप्त है। हमारा समृद्ध इतिहास, खेल के प्रति जुनून इसे दुनिया की सबसे आकर्षक जॉब्स में से एक बनाता है। यह भूमिका उच्च स्तर की पेशवर रवैये की मांग करती है क्योंकि व्यक्ति को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करना व सिखाना होता है। एक अरब प्रशंसकों की आकांक्षाओं को पूरा करना एक बड़ा सम्मान है और बीसीसीआई सही उम्मीदवार का चयन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सक्षम हो।"
SRH vs RR Qualifier-2: आज का IPL मैच बारिश से रद्द हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में, यहां जानिए नियम
जय शाह ने आगे कहा, "ना तो मैंने और ना ही बीसीसीआई ने कोचिंग की पेशकश के साथ किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क किया है। मीडिया के कुछ हिस्सों में प्रसारित रिपोर्टें पूरी तरह से गलत हैं। हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और उनका क्रिकेट इतिहास में योगदान रहा है। टीम इंडिया को वास्तव में अगले स्तर तक ले जाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे का अच्छा ज्ञान हो। ताकि टीम इंडिया को अगले स्तर पर ले जाया जा सके।"
गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, "आईपीएल के दौरान कुछ आमने-सामने की बातचीत हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं।" उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं...हर कोई जानता है कि अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करोगे तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited