जय शाह का खुलासा, अय्यर और ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने का फैसला इन जनाब ने लिया था

Jay Shah Revelation On Shreyas Iyer And Ishan Kishan: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट के दो धुरंधर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट) से बाहर रखने का फैसला सीनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का था। ईशान पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद लंबे ब्रेक पर चले गए और आईपीएल में ही लौटे। वहीं अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल और फाइनल समेत मुंबई के लिये कुछ मैच खेले।

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन (BCCI)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह का खुलासा
  • श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर अगरकर ने गिराई थी गाज
  • मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने लिया था सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखने का फैसला

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर रखने का फैसला मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का था। बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने पर ईशान और अय्यर को अनुबंध से बाहर रखा गया । ईशान पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद लंबे ब्रेक पर चले गए और आईपीएल में ही लौटे। वहीं अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल और फाइनल समेत मुंबई के लिये कुछ मैच खेले।

मुंबई टीम जब रणजी खेल रही थी तब अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंबई शिविर में भाग ले रहे थे। शाह ने बीसीसीआई कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ आप संविधान देख सकते हैं । मैं चयन समिति की बैठक बस बुलाता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘वह फैसला अजित अगरकर का था । जब इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला तो उन्हें बाहर रखने का फैसला अगरकर का ही था । मेरा काम बस उस पर अमल करने का है । हमें संजू सैमसन जैसा अच्छा खिलाड़ी मिल गया । कोई भी अपरिहार्य नहीं है ।’’

शाह ने कहा कि उन्होंने बाद में दोनों खिलाड़ियों से बात भी की । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनसे बात की । मीडिया में रिपोर्ट भी आई थी । हार्दिक पंड्या ने भी कहा था कि अगर बीसीसीआई सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये उन्हें चुनता है तो वह विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिये तैयार है । हर खिलाड़ी को खेलना होगा , भले ही वह नहीं चाहता हो ।’’

End Of Feed