ICC Champions Trophy 2025: जय शाह ने दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान क्रिकेट में मच सकता है कोहराम

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कोहराम मच सकता है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

चैंपियंस ट्रॉफी (साभार ICC)

राजकोट: पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर इस टूर्नामेंट में भाग लेने जाने के पर शुरुआत से ही संशय बना हुआ है। बीसीसीआई भारत सरकार की अनुमति और सलाह पर ही पाकिस्तान दौरे पर जाने का निर्णय करेगा। पिछले साल विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना था लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद इसका हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजन हुआ।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान ने की है मुआवजे की मांग

संबंधित खबरें

पिछले साल अक्टूबर नवंबर में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम काफी ना नुकुर के बाद भारत दौरे पर पहुंची। उस वक्त भी पीसीबी ने विश्व कप में शिरकत करने के लिए भारत दौरे पर आने से पहले बीसीसीआई की चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के बारे में स्थिति साफ करने और इसे सुनिश्चित करने करने का भी दबाव डाला लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पीसीबी ने भारत के भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने के एवज में मुआवजे की भी मांग की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed