WI vs IND: जयदेव उनादकट मैदान पर उतरते ही बन गए यूनिक खिलाड़ी

WI vs IND, Jaydev Unadkat Unique Player: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया गया है। वे मैदान पर उतरते ही यूनिक खिलाड़ी बन गए।

जयदेव उनादकट। (फोटो - जयदेव उनादकट के ट्विटर से)

WI vs IND, Jaydev Unadkat Unique Player: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान भारतीय टीम के जयदेव उनादकट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
संबंधित खबरें

9 साल 252 दिन बाद वनडे मैच खेलने उतरे

संबंधित खबरें
2010 में डेब्यू करने वाले स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट को विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया। वे 9 साल 252 दिन पर वनडे मुकाबला खेलने उतरे। 31 साल के जयदेव ने 24 जुलाई 2013 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में आखिरी मुकाबला 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी किए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed