IPL 2023: लखनऊ को लगा बड़ा झटका, चोट के काण आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें रविवार को नेट्स में गेंदबाजी करने के दौरान चोट लग गई थी। यह टीम इंडिया के लिए भी बुरी खबर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

मुख्य बातें
  1. लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका
  2. जयदेव उनादकट हुआ आईपीएल से बाहर
  3. प्रैक्टिस के दौरान लगी थी चोट

आरसीबी के खिलाफ चोटिल हुए केएल राहुल के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को एक और बड़ा झटक लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाकी बचे आईपीएल मैच से बाहर हो गए हैं। वह बाएं कंधे में चोट के कारण अब आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें यह चोट रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी। वह नेट्स में पहली ही गेंद डाल रहे थे कि उनका बायां पैर नेट के ऊपर रखी रस्सी में फंस गया और वह गिर पड़े। इस दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी।

संबंधित खबरें

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले WTC Final से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

संबंधित खबरें

अब कहा जा रहा है कि वह अपनी चोट के स्कैन के लिए मुंबई जाएंगे जहां उनके साथ बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ भी होंगे। उसके बाद वहां से वह रिहैब के लिए बैंगलोर चले जाएंगे। वहीं से वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed