12 साल बाद टेस्ट मैच में विकेट लेने की ऐसी होती है खुशी, जानिए इस सफलता पर क्या बोले जयदेव उनादकट
Jaydev Unadkat, India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद टेस्ट विकेट लिया। इस अनोखी कामयाबी को लेकर जयदेव उनादकट ने कहा कि इस बारे में उन्होंने 1000 बार सोचा।
जयदेव उनादकट (AP)
बारह साल के इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट लेने वाले जयदेव उनादकट ने 1000 से ज्यादा बार इसके बारे में सोचा था और आखिरकार जाकिर हसन के रूप में पहला विकेट लेकर वह काफी राहत और खुशी महसूस कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 दिसंबर 2010 में सेंचुरियन टेस्ट में पदार्पण करने वाले उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम में चुना गया है । बारह साल पहले अपने पहले टेस्ट में उनादकट ने 26 ओवर में 100 से अधिक रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ मैने एक हजार से ज्यादा बार अपने पहले टेस्ट विकेट की कल्पना की थी । मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की कमी खल रही थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विकेट लेने के बाद मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था। पहले टेस्ट से अब तक इतनी बार पहले विकेट के बारे में सोचा था । टेस्ट क्रिकेट में वापसी के अलावा मुझे रणजी ट्रॉफी सत्र में फिर से खेलने का मौका मिला । मैने काफी मेहनत की थी और इसलिये आत्मविश्वास था ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited