जेमिमा ने तोड़ा मंधाना का ऑल टाईम रिकॉर्ड, यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे युवा भारतीय बनीं

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ विमेंस एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत की बैटर जेमिमा रॉड्रिक्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड को तोड़ा। यह उनके टी20 करियर का 100वां मुकाबला था।

जेमिमा रॉड्रिक्स (साभार-BCCI Women)

IND vs SL: भारतीय मीडिल ऑर्डर बैटर जेमिमा रॉड्रिक्स ने श्रीलंका के खिलाफ विमेंस एशिया कप के फाइनल मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला उनके करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

100 T20I खेलने वाली पहली भारतीय

जेमिमा रॉड्रिक्स ने अपने टी20 करियर का 100वां मुकाबला 23 साल 327 दिन के उम्र में खेला और इस तरह वह 100 टी20 मुकाबला खेलने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं और उन्होंने स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

100 T20I मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी:

End Of Feed