नाम के पीछे कौर है कहते उसको 'Thor' है, हरमनप्रीत की पारी से गदगद साथी खिलाड़ी ने दिया कप्तान को नया नाम

WPL 2023 के पहले मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी और फिर मैदान में अपनी कप्तानी से विपक्षी टीम गुजरात को 143 रन से हरा दिया। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर WPL में जीत दर्ज करने वाली पहली कप्तान बन गईं। उनके इस प्रदर्शन पर जेमिमा ने उन्हें एक नया नाम दे दिया।

HARMANPREET KAUR

हरमनप्रीत कौर, कप्तान मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के लिए WPL के पहले सीजन की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के 65, हेली मैथ्यूज के 47 और एमिलिया कैर के 45 रन की तूफानी पारी के दम पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर विपक्षी टीम गुजरात जाएंट्स को 64 रन के स्कोर पर ढेर कर 143 रन के अंतर से मुकाबला जीत लिया।

हरमनप्रीत कौर ने लूट ली महफिल

इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से बाकी टीमों को चेतावनी दे दी कि मुंबई अपनी विरासत को WPL में भी जारी रखने के लिए तैयार है। पहले ही मैच में टीम ने न केवल 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया बल्कि गुजरात की टीम को केवल 64 रन के स्कोर पर आउट कर एक बड़ी जीत दर्ज की।

हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 30 गेंद पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली और WPL में अर्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। WPL का पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हरमनप्रीत कौर के नाम रहा। बतौर कप्तान WPL में पहली जीत दर्ज करने का श्रेय भी हरमन के नाम जुड़ गया। पहले मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी हरमनप्रीत के नाम जुड़ गया।

जेमिमा ने हरमन को दिया नया नाम

पहले ही मैच में अपनी कप्तानी और धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने वाली हरमनप्रीत कौर को उनके साथी खिलाड़ी ने 'थॉर' का नाम दिया। जेमिमा ने ट्वीटर पर लिखा 'नाम के पीछे कौर है लोग कहते उसे थॉर है। WPL शुरुआत करने का अनोखा तरीका। शानदार

जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि, दोनों मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन शुरुआती झटकों से उबारते हुए दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बना दिया था। हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की थी। नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकबले में 5 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited