नाम के पीछे कौर है कहते उसको 'Thor' है, हरमनप्रीत की पारी से गदगद साथी खिलाड़ी ने दिया कप्तान को नया नाम

WPL 2023 के पहले मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी और फिर मैदान में अपनी कप्तानी से विपक्षी टीम गुजरात को 143 रन से हरा दिया। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर WPL में जीत दर्ज करने वाली पहली कप्तान बन गईं। उनके इस प्रदर्शन पर जेमिमा ने उन्हें एक नया नाम दे दिया।

हरमनप्रीत कौर, कप्तान मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के लिए WPL के पहले सीजन की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के 65, हेली मैथ्यूज के 47 और एमिलिया कैर के 45 रन की तूफानी पारी के दम पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर विपक्षी टीम गुजरात जाएंट्स को 64 रन के स्कोर पर ढेर कर 143 रन के अंतर से मुकाबला जीत लिया।

हरमनप्रीत कौर ने लूट ली महफिल

इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से बाकी टीमों को चेतावनी दे दी कि मुंबई अपनी विरासत को WPL में भी जारी रखने के लिए तैयार है। पहले ही मैच में टीम ने न केवल 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया बल्कि गुजरात की टीम को केवल 64 रन के स्कोर पर आउट कर एक बड़ी जीत दर्ज की।

End Of Feed