टी20 वर्ल्ड कप से पहले जेमिमा ने भरी हुंकार, बोलीं- जीतना है तो बदलनी पड़ेगी मानसिकता
Women's T20 World Cup: भारत की स्टार बैटर जेमिमा रॉड्रिक्स ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की रणनीति पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जीत दर्ज करने के लिए टीम को किस मानसिकता के साथ उतरना होगा।
जेमिमा रॉड्रिक्स (साभार-BCCI Women)
Women's T20 World Cup: जेमिमा रोड्रिग्स का मानना है कि बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पहला खिताब जीतने के सपने को साकार करने के लिए सामंजस्य बैठाना और टीम को सबसे आगे रखने की मानसिकता बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा। महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल में पहुंचने वाला भारत टूर्नामेंट के नौवें सत्र में चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 52 रन बनाने वाली जेमिमा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरे लिए यह सब परिस्थितियों का आकलन करने और स्थिति के अनुसार खेलने के बारे में है। मैं इसे सरल रखना चाहती हूं और टीम को जीतने में मदद करने के लिए जो कुछ भी करना हो वह करना चाहती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं चीजों को उस परिदृश्य में देखती हूं तो यह मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और प्रेरित करने में मदद करता है। मेरे लिए जब भी टीम की बात आती है तो मैं मैदान पर जाकर अपनी जान लगा देती हूं। इससे मैं और अधिक भावुक, ऊर्जावान और उत्साही हो जाती हूं। मैं चाहती हूं कि टीम इंडिया जीते। हम एक इकाई के रूप में, टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं।’’
मुंबई की इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाज के रसूख की परवाह किए बिना स्थिति के अनुसार खेलने के महत्व पर जोर दिया। जेमिमा ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह विशिष्ट गेंदबाजों के बारे में नहीं है बल्कि स्थिति के अनुसार खेलने के बारे में है। गेंदबाजों के खराब दिन हो सकते हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मुझे यह आकलन करने की आवश्यकता है कि किस गेंदबाज पर आक्रमण करना है और कब रुकना है। समझदारी से खेलने और टीम के लिए सबसे अच्छा करने से संतुष्टि मिलती है।’’
आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत 2005 और 2017 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचा लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहा। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला अभ्यास मैच 20 रन से जीतकर अच्छी शुरुआत की। भारत 13 अक्टूबर को शारजाह में ग्रुप ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और जेमिमा ने कहा कि पूर्व चैंपियन के खिलाफ योजनाओं को लागू करना महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है क्योंकि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। अगर आप जीतना चाहते हैं तो कोई दूसरा विकल्प नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी रही है और यह हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है।’’ जेमिमा ने कहा, ‘‘हमने अच्छी तैयारी की है और मेहनत की है। अब समय आ गया है कि हम अपनी योजनाओं को लागू करें।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited