टी20 वर्ल्ड कप से पहले जेमिमा ने भरी हुंकार, बोलीं- जीतना है तो बदलनी पड़ेगी मानसिकता

Women's T20 World Cup: भारत की स्टार बैटर जेमिमा रॉड्रिक्स ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की रणनीति पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जीत दर्ज करने के लिए टीम को किस मानसिकता के साथ उतरना होगा।

जेमिमा रॉड्रिक्स (साभार-BCCI Women)

Women's T20 World Cup: जेमिमा रोड्रिग्स का मानना है कि बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पहला खिताब जीतने के सपने को साकार करने के लिए सामंजस्य बैठाना और टीम को सबसे आगे रखने की मानसिकता बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा। महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल में पहुंचने वाला भारत टूर्नामेंट के नौवें सत्र में चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 52 रन बनाने वाली जेमिमा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरे लिए यह सब परिस्थितियों का आकलन करने और स्थिति के अनुसार खेलने के बारे में है। मैं इसे सरल रखना चाहती हूं और टीम को जीतने में मदद करने के लिए जो कुछ भी करना हो वह करना चाहती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं चीजों को उस परिदृश्य में देखती हूं तो यह मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और प्रेरित करने में मदद करता है। मेरे लिए जब भी टीम की बात आती है तो मैं मैदान पर जाकर अपनी जान लगा देती हूं। इससे मैं और अधिक भावुक, ऊर्जावान और उत्साही हो जाती हूं। मैं चाहती हूं कि टीम इंडिया जीते। हम एक इकाई के रूप में, टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं।’’

End Of Feed