जेमिमा रोड्रिग्स को भी मिला हंड्रेड का बुलावा, इस टीम के लिए खेलती आएंगी नजर

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ियों में शामिल जेमिमा रोड्रिग्ज द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी। उनके साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने करार किया है।

जेमिमा रोड्रिग्स

लंदन: भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने इंग्लैंड में होने वाले हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलने के लिए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के साथ अनुबंध किया है। वह ऑस्ट्रेलिया की हीथर ग्राहम की जगह लेंगी। यह 22 वर्षीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के पहले सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थीं। कलाई की चोट के कारण वह पिछले साल इस टूर्नामेंट के अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाई थीं।

संबंधित खबरें

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने इस सत्र के शुरू में जेमिमा को रिटेन नहीं किया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के चोटिल हो जाने के कारण उन्होंने भारतीय क्रिकेटर से फिर से अनुबंध किया है। यह टूर्नामेंट एक अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा।

संबंधित खबरें

जेमिमा हंड्रेड के इस सत्र में भाग लेने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने विभिन्न टीमों के साथ अनुबंध किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed