एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से जुड़ीं झूलन गोस्वामी, मिली है मानद आजीवन सदस्यता
भारत की पूर्व धाकड़ महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब(MCC) की विश्व क्रिकेट समिति से जुड़ गई हैं। उनके साथ हीथर नाइट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी समिति के सदस्य बने।
झूलन गोस्वामी( साभार Jhulan Goswami)
लंदन: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) की लार्ड्स में होने वाली बैठक से पहले समिति से जुड़ गए हैं। क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी। झूलन के अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान नाइट और 2019 विश्व कप विजेता पुरुष टीम के कप्तान मोर्गन भी डब्ल्यूसीसी से जुड़ गए हैं। डब्ल्यूसीसी एक स्वतंत्र समिति है जिसमें दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और अधिकारी शामिल हैं।
एमसीसी ने दी है मानद आजीवन सदस्यता
महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल झूलन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में एकदिवसीय उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था। दो दशक लंबे करियर में झूलन ने 272 एकदिवसीय मुकाबलों में 300 से अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 12 टेस्ट में 44 विकेट भी हासिल किए। झूलन को इस साल अप्रैल में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था।
एमसीसी अध्यक्ष ने किया तीनों खिलाड़ियों का स्वागत
एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने विज्ञप्ति में कहा,'हम झूलन, हीथर और इयोन का विश्व क्रिकेट समिति में स्वागत करके रोमांचित हैं। ये वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया और एलीट स्तर का क्रिकेट कैसे काम करता है, इस संबंध में इनकी जानकारी समिति के लिए फायदे की स्थिति होगी।'
विश्व क्रिकेट में बढ़ रहा है महिलाओं का प्रतिनिधित्व
गेटिंग ने कहा,'यह भी महत्वपूर्ण है कि हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट की प्रगति के साथ समिति में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। झूलन और हीथर क्लेयर कोनोर और सूजी बेट्स के साथ जुड़ेंगी।' इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट से पहले डब्ल्यूसीसी की सोमवार और मंगलवार को लार्ड्स में बैठक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited