चार्ली के मांकडिंग पर झूलन ने कही तगड़ी बात, दीप्ति का जबरदस्त अंदाज में किया बचाव

Jhulan Goswami On Charlie Dean Mankading Controversy: चार्ली डीन को मांकडिंग करने पर चर्चा जारी है। अब झूलन गोस्वामी ने इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने दीप्ति शर्मा का जबरदस्त अंदाज में बचाव किया।

मुख्य बातें
  • चार्ली डीन के मांकडिंग होने पर कंट्रोवर्सी
  • डीन को दीप्ति शर्मा ने किया रन आउट
  • अब झूलन गोस्वामी ने रखी अपनी बात
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन को मांकडिंग नियम से रन आउट करना लगातार सुर्खियों में है। क्रिकेट विशेषज्ञ और खिलाड़ी इस मामले पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अब भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार्ली के मांकडिंग पर तगड़ी बात कही है। उन्होंने दीप्ति का जबरदस्त अंदाज में बचाव किया है। बता दें कि झूलन ने शनिवार को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें यह विवाद हुआ। भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड से तीसरा वनडे 16 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने की थी।
संबंधित खबरें

'चार्ली डीन एक फीट आगे थी'

झूलन ने सोमवार को रेवस्पोर्ट्ज के साथ बातचीत में कहा कि डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कानूनों के तहत है, क्योंकि वह क्रीज से एक फीट आगे थी। उन्होंने कहा, 'कुछ भी गलत नहीं है। मैं कुछ नहीं कहना चाहती। यह आईसीसी के कानून में है। क्या उसने (दीप्ति) कुछ गैर कानूनी किया? क्या यह पहली बार हुआ? मुझे नहीं लगता कि इसपर कोई चर्चा करने की आवश्यकता है। वह क्रीज से आगे थी। मिलीमीटर में नहीं बल्कि एक फीट आगे थी। अगर कोई फायदा उठा रहा है उसके लिए कानून है।'
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed