IPL 2023: जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका

Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस का एक और तेज गेंदबाज टीम से बाहर हो सकता है। टीम के स्टार के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के दर्द के कारण पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी। (फोटो - आईपीएल/बीसीसीआई)

Indian Premier League 2023: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को सीजन के शुरू होने से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन चोटिल हो गए हैं। वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह नाथन एलिस को शामिल किया गया है। चोटिल झाई रिचर्डसन का 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में शामिल होने की संभावना कम लग रही है।

इस सीरीज से भी बाहर हुए रिचर्डसन

चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके तेज गेंदबाज झाई रिचर्ड्सन वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। चोट के कारण रिचर्ड्सन बिग बैश लीग के आखिरी कुछ मैच भी नहीं खेल पाए थे।

End Of Feed