GT vs CSK : आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच के दौरान Jio Cinema ऐप हुआ क्रैश
Tata IPL 2023, Jio Cinema App crashes : आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच के दौरान जियो सिनेमा एप क्रैश हो गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला चल रहा था।
हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी। (फोटो - गुजरात टाइटंस के ट्विटर से)
Tata IPL 2023, Jio Cinema App crashes : आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में फैंस को कुछ देर के लिए निराश होना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के दौरान Jio Cinema का एप कुछ देर के लिए क्रैश हो गया। बता दें कि आईपीएल को स्ट्रीमिंग के लिए एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया है, क्योंकि Jio Cinema अब मेगा टूर्नामेंट के 16वें संस्करण के खेलों की स्ट्रीमिंग कर रहा है।
फैंस को एक अतिरिक्त बोनस मिला है, क्योंकि टूर्नामेंट के सभी गेम बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे। हालांकि, पहले ही मैच में ही लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुरुआती मुकाबले के दौरान Jio Cinema ऐप क्रैश हो गया। इसने कई प्रशंसकों को निराश कर दिया है, क्योंकि उन्हें आईपीएल 2023 के पहले मैच को लाइव देखने में कठिनाई का सामना करना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited