IND vs SL T20: संजू सैमसन सीरीज से बाहर, जानिए कौन हैं उनकी जगह लेने वाले जितेश शर्मा

Sanju Samson out, Who is Jitesh Sharma: श्रीलंका और भारत के बीच पुणे में आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। संजू सैमसन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा को जगह दी गई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं जितेश शर्मा।

संजू सैमसन की जगह लेंगे जितेश शर्मा (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज
  • संजू सैमसन चोटिल होने के कारण बाहर हुए
  • विदर्भ के जितेश शर्मा को मिला टीम में मौका

Who is Jitesh Sharma, India vs Sri Lanka T20: भारत-श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले ही मुकाबले में शिवम मावी और शुभमन गिल के रूप में दो खिलाड़ियों को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। अब दूसरे टी20 से पहले एक और खिलाड़ी को टीम इंडिया में पहली बार जगह मिल गई है। पहले मैच मेंं पांच रन बनाकर आउट होने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल होने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है।

संजू सैमसन घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि संजू सैमसन को पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सैमसन मुंबई में ही रूक गए हैं जहां उनका स्कैन कराया जायेगा।’’ विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा को सैमसन की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वो अगले दो मैचों में ईशान किशन के कवर के तौर पर रहेंगे।

End Of Feed