Joe Root: इंग्लैंड के लिए टेस्ट में रनों के बादशाह बने जो रूट, तेंदुलकर के महारिकॉर्ड से इतने दूर

Joe Root creates history for England in test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक जो रूट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। रूट टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

joe root most runs

जो रूट ने रचा इतिहास

मुख्य बातें
  • जो रूट ने रचा इतिहास
  • इंग्लैंड के लिए टेस्ट में बने बादशाह
  • तेंदुलकर के महारिकॉर्ड से इतने दूर
Joe Root creates history for England in test: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट लगातार अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। लगातार रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है।
जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में 12473 रन हो गए हैं और वे अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रुट ने केवल 147 मैचों में ये आंकड़ा छू लिया है। वहीं दूसरी ओर एलिस्टर कुक के 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन हैं। जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके टेस्ट में 34 शतक हैं और वे 35वीं सेंचुरी के करीब जा रहे हैं। हालांक अभी भी वे तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के महारिकॉर्ड से 3500 से भी ज्यादा रनों से दूर हैं।सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 15921 रन हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भी रचा इतिहास

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भी इतिहास रच दिया है। इन दोनों टीमों के बीच जब मैच हुआ है तब एलिस्टर कुक ने 16 बार अर्धशतक जड़ा है वहीं दूसरी ओर जो रूट 17 बार ये कमाल कर चुके हैं। ऐसे में रूट का नाम स्वर्णिम अक्षरों में इस रिकॉर्ड के आगे भी दर्ज हो गया है। वे खबर लिखे जाने तक 72 रनों पर खेल रहे हैं और एक और शतक की ओर अग्रसर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited