NZ vs ENG 2nd Test: टेस्ट शतकों के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे जो रूट, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर राहुल द्रविड़ की बराबरी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

जो रूट

Joe Root's 36th Test Century: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने अपने शानदार फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में जारी रखते हुए एक और टेस्ट शतक जड़ दिया। रूट 106(130) रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके जड़े। यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक है। रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाने और न्यूजीलैंड के सामना 583 रन का लक्ष्य रखने में सफल हुई।

द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भारत के राहुल द्रविड़ के साथ साझा रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रूट ने अपने करियर के 151वें टेस्ट की 276वीं पारी में 36वां टेस्ट शतक जड़ा और टेस्ट क्रिकेट में अपनी 100वीं पचास रन से ज्यादा की पारी को यादगार बना लिया। रूट के खाते में 36 शतक के साथ-साथ 64 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

4 साल में जड़े 19 शतक

जो रूट कोराना के बाद से टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में लगातार बने हुए हैं। रूट ने 4 साल में 99 पारियों में 19 शतक जड़े हैं। रूट ने साल 2021 में 6, 2022 में 5, 2023 में 2 और 2024 में 6 शतक जड़ चुके हैं। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज केन विलियमसन 41 पारियों में 9 और हैरी ब्रूक 38 पारियों में 8 शतक जड़ने में सफल हुए। दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज खिलाड़ियों के शतकों की संख्या जोड़ने पर भी जो रूट के शतकों की संख्या से कम है।

End Of Feed