Joe Root 31st Test Century: रांची में खत्म हुई जो रूट के बल्ले की खामोशी, जड़ा करियर का 31वां टेस्ट शतक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की भारत दौरे पर बल्ले की खामोशी शुक्रवार को रांची में थम गई। उन्होंने इंग्लैंड को मुश्किल से उबारते हुए 31वां टेस्ट शतक पूरा किया।

जो रूट

रांची: इंग्लैंड के स्टार और सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के बल्ले की भारत दौरे पर चल रही बल्ले की खामोशी रांची में खत्म हो गई। रूट ने अपने बैजबॉल वाले अंदाज को छोड़कर अपने जाने पहचाने तरीके से बल्लेबाजी की और करियर का 31वां शतक जड़ दिया। रूट ने 219 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। यह भारत के खिलाफ उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा जड़ने वाले प्लेयर भी बन गए हैं।

पहले तीन टेस्ट में रूट बना सके थे केवल 77 रन

रूट ने इससे पहले खेले सीरीज के तीन टेस्ट में केवल 77 रन बना सके थे और एक बार भी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके। 29 रन की पारी के साथ उन्होंने भारत दौरे के शुरुआत की थी। यह उनका शतक से पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। लेकिन रांची में इस असफलता से उबरते हुए रूट ने 108 गेंद में 4 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 47 के स्कोर पर इंग्लैंड के दूसरा विकेट गंवाने के बाद रूट बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगते देखते रहे। एक वक्त 112 रन पर इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में रूट ने बेन फोक्स के साथ 113 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया।

End Of Feed