Joe Root injured: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जो रूट

Joe Root Injured: भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर जो रूट फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं।

Joe Root injured

जो रूट चोटिल

Joe Root Injured: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय दाहिनी छोटी उंगली में चोट लग गई है।इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्हें भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल के कैच को पकड़ने की कोशिश की। टॉम हार्टले की बॉल का सामना करते हुए, गिल आगे बढ़े और उनके बल्ले से एज लगा जिससे गेंद सीधे जो रूट की तरफ गई। रूट गेंद के नीचे तो आ गए लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए।

जो रूट ने गेंद को पकड़ने के दौरान अपनी उंगली ग्राउंड से जोर के टकरा दी जिसके बाद वे चोटिल हो गए। वहीं गेंद सीधे बाउंड्री लाइन की ओर चली गई। रूट की चोट को लेकर ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि "तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप कैच का प्रयास करते हुए जो रूट की दाहिनी छोटी उंगली पर बाहरी चोट लगी। इंग्लैंड की मेडिकल टीम उन्हें इलाज और आइसिंग के लिए कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रखेगी। उनकी वापसी को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं हैं।

गेंदबाजी में कमाल कर रहे जो रूट

रूट सीरीज़ में रन नहीं बना पाए हैं लेकिन हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने 4/79 और 1/41 के साथ अपने गेंदबाजी स्पैल को समाप्त किया है। हैदराबाद टेस्ट में वह 29 और 2 रन पर आउट हो गए, जबकि विशाखापत्तनम में पहली पारी में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए।रूट इस सीरीज में बल्लेबाज से बेहतर गेंदबाज रहे हैं।इसके अलावा, पहले टेस्ट में गेंद के साथ अपने प्रदर्शन के बाद, वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहने वाले ऑलराउंडर बन गए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जब उन्होंने पिछली बार 2021 में भारत का दौरा किया था। जब वे उस समय भारत दौरे पर आए थे तो रूट कप्तान थे, लेकिन श्रृंखला 4-1 से हार गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited