Joe Root Update: चोट के बावजूद इंग्लैंड को बीच मझधार में नहीं छोड़ेंगे रूट, जानें क्या है अपडेट

Joe Root Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। चौथे दिन जो रूट बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं, इस बात पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

जो रूट (साभार-AP)

Joe Root Update: विशाखापट्टन टेस्ट में टीम इंडिया फिलहाल ड्राईविंग सीट पर है, लेकिन इंग्लैंड ने हालिया कुछ सालों में चमत्कार करके दिखाया है। मैच के दूसरे दिन ओपनर जैक क्राउली ने भी कहा था कि हम चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का हासिल करने में सक्षम हैं। लक्ष्य 399 रन का है जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 और नाईटवॉचमैन रेहान अहमद 9 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को अब भी 332 रन की दरकार है और उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं। चौथे दिन इंग्लैंड मैच में क्या करेगी इसमें सबसे बड़ा रोल जो रूट का रहेगा जो फिलहाल चोटिल हैं।

संबंधित खबरें

जो रूट को लेकर एंडरसन का अपडेट

संबंधित खबरें

पहले ट्रेनिंग और फिर मैच के दौरान घायल हुए जो रूट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है कि क्या वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे या नहीं। इसको लेकर जेम्स एंडरसन ने अपडेट दिया। उन्होंने कहा 'रूट ने यह सुनिश्चित किया है कि दूसरी पारी में जहां तक संभव हो वह टीम की मदद करेंगे। हमें बल्ले से उनकी जरूरत होगी इसलिए हमें आशा है कि वह बल्ला थाम सकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed