ओली पोप ने खेली हैदराबाद में साहसिक शतकीय पारी, जो रूट ने पढ़े तारीफ में कसीदे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर इंग्लैंड को मुश्किल से उबारने वाले ओली पोप की जमकर तारीफ की है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

ओली पोप

हैदराबाद: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल कर टीम की संघर्ष का नेतृत्व करने के लिए ओली पोप से बेहद प्रभावित हैं। पोप ने 208 गेंद की नाबाद पारी में 148 रन बनाये जिससे इंग्लैंड ने शनिवार को दिन का अंत छह विकेट पर 316 रन पर किया। वह भारत से 126 रन से आगे है।

पोप की पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,'मैं नि:शब्द हूं। यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने बहुत क्रिकेट देखी है। कई शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला और बल्लेबाजी की लेकिन आज का दिन वास्तव में विशेष था। उसने इस आक्रमण के खिलाफ और इस पिच पर जिस एकाग्रता, दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया वह शानदार था।'

End Of Feed