ENG vs WI: जो रूट ने ब्रायन लारा को पछाड़ा, टेस्ट के सातवें 12 हजारी बने
Joe Root comes closer to Sachin Tendulkar record: इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जो रूट लगातार नए रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल रहे हैं। रुट सर्वाधिक टेस्ट रनों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।
जो रूट (फोटो- ICC)
Joe Root comes closer to Sachin Tendulkar record: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट रनों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पछाड़ दिया है। इसी के साथ वे टेस्ट के सातवें टॉप स्कोरर बन गए हैं।
जो रूट ने इसके अलावा टेस्ट मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल जो रूट ने टेस्ट में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। वे ऐसा करने वाले एलिस्टर कुक के बाद दूसरे इंग्लैंड के प्लेयर बन गए हैं।
जो रूट ने लारा को पछाड़ा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान खेल शुरू होने से पहले लारा के स्कोर से 14 रन पीछे थे। रूट ने मैच के दूसरे दिन लारा को पीछे छोड़ा। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि लारा, जिन्होंने 11953 रन बनाए थे, 8वें स्थान पर खिसक गए हैं।इस सूची में सचिन सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 15921 रनों के साथ अपना करियर समाप्त किया। मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट मैच खेले। उनके बाद रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन बनाए हैं।
रूट और स्टोक्स ने कराई इंग्लैंड की वापसी
सीरीज़ की बात करें तो इंग्लैंड 2-0 से आगे है और पहले ही सीरीज़ अपने नाम कर चुका है। घरेलू टीम ने लॉर्ड्स में पारी और 114 रनों की जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की। जेम्स एंडरसन ने मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में जोरदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के 416 रनों के जवाब में 457 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और वे 143 रनों पर आउट हो गए, जिससे मैच 241 रनों से हार गए। वेस्टइंडीज ने तीसरे टेस्ट की तीसरी पारी में 282 रन बनाए। इंग्लैंड ने एक भूलने वाली शुरुआत की और 54/5 पर लड़खड़ा रहा था। रूट और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को बचाया और उन्होंने वापसी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited