IPL 2023: आईपीएल के 16वें साल में इन तेज गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, उमरान मलिक और रीस टॉप्ली शामिल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। हर सीजन की तरह इस सीजन भी कुछ तेज गेंदबाज अपना धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इसमें कुछ भारतीय गेंदबाज हैं तो कुछ ओवरसीज गेंदबाज। रीस टॉप्ली जैसे गेदबाज पर इस सीजन खास नजर होगी।

IPL 2023 PACER

आईपीएल 2023 के तेज गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 15 साल के आईपीएल इतिहास की बात करें तो बल्लेबाजों के इस गेम में गेंदबाजों का भी खूब दबदबा रहा है। अब तक हुए 15 सीजन में पर्पल कैप विजेताओं की बात करें तो 15 में से 12 बार पर्पल कैप अवॉर्ड तेज गेंदबाजों के नाम रहा है।

इस बार भी तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा, जिन तेज गेंदबाजों पर इस सीजन नजर होगी उसमें जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, ड्वेन प्रीटोरियस, ऑनरिक नोर्खिया, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहसिन खान, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज होंगे।

उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)- पिछले सीजन की बात करें तो उमरान मलिक सनराइजर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट झटके थे और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को खूब चौंकाया था। इस बार भी उनकी गेंदबाजी पर नजर होगी।

लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स)- पैट कमिंस की अनुपस्थिति में लॉकी फर्ग्यूसन की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 12 विकेट झटके थे, लेकिन केकेआर की टीम इस बार उनसे और बेहतर चाह रही होगी।

जोफ्रा आर्चर (मुंबई इंडियंस)- फैंस का जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह को एक साथ देखने का सपना भले ही इस बार भी पूरा न हो पाया हो लेकिन जोफ्रा ऑर्चर 3 साल के लंबे इंतजार के बाद नई टीम से आईपीएल खेलने के लिए बेताब हैं। पिछली बार 2020 में उन्होंने 14 मैच में 20 विकेट झटके थे।

रीस टॉप्ली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- रीस टॉप्ली पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह इस आईपीएल आरसीबी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। उन्होंने 22 टी20 और इतने ही वनडे मैच में क्रमश: 22 और 33 विकेट लिए हैं।

ड्वेन प्रीटोरियस (चेन्नई सुपर किंग्स)- ड्वेन ब्रावो के बाद ड्वेन प्रीटोरियस डेथ ओवर में चेन्नई का सबसे उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। धोनी उन्हें किसी भी वक्त आजमा सकते हैं। हालांकि, पिछले सीजन में उन्होंने केवल 6 मैच खेले थे 6 विकेट लिए थे। इसके बावजूद वह आईपीएल के इस सीजन में प्रमुख गेंदबाजों में से एक साबित होंगे।

ऑनरिक नोर्खिया (दिल्ली कैपिटल्स)- ऑनरिक नॉर्खिया अपने रफ्तार के लिए जाने जाते हैं और दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज भी हैं। पिछले सीजन उन्होंने 6 मैच में 9 विकेट लिए थे।

अल्जारी जोसेफ (गुजरात टाइटंस)- आईपीएल इतिहास में सबसे बेस्ट स्पेल की बात करें तो अल्जारी जोसेफ का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। पिछले सीजन वह केवल 9 मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे।

मोहसिन खान (लखनऊ सुपर जाएंट्स)- पिछले सीजन लखनऊ की उम्मीद पर खरा उतरने वाले मोहसिन खान इस बार भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। 2022 में उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट हासिल किए थे।

कगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स)- जसप्रीत बुमराह की तरह रबाडा भी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए रबाडा ट्रॉफी के सूखे को दूर कर सकते हैं। पिछला सीजन भी रबाडा के लिए शानदार था और उन्होंने 13 मैच में 23 विकेट झटके थे।

ट्रेंट बोल्ट (राजस्थान रॉयल्स)- भारतीय पिच पर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हमेशा से प्रभावी साबित होता है। ऐसे में राजस्थान की गेंदबाजी लाइनअप की जान ट्रेंट बोल्ड पर इस आईपीएल में बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने 78 मैच में 92 विकेट झटके हैं। पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने 16 मैच में 16 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited